NATIONAL MODEL HIGHER SECONDARY SCHOOL

MAU ROAD AGRA (UP)

School No. 011014

Digital India
कक्षा 6, 7, 8, 9 मै प्रवेश चल रहे हैं स्थान बेहद सीमित है शीघ्रता करे |

Shining Stars of Class Xth

हमारे विद्यालय का High School Board रिजल्ट घोषित हुआ और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि विद्यालय का रिजल्ट 78% रहा जिसमे विद्यालय की तीन बेटियों ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए | तीनों बेटियों सहित सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं

विद्यालय परिवार
प्रथम स्थान Amrita 527 / 600
दूसरा स्थान Hema 518 / 600
तीसरा स्थान Arati 484 / 600

VIKAS BHARDWAJ

MANAGER

हमारा विद्यालय सन 1950 से अपनी सेवाएं दे रहा है l विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कि शिक्षा पूर्णतया निशुल्क है l कक्षा 9 और कक्षा 10 से बेहद कम शुल्क लिया जाता है l अतः मेरा सभी से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश नैशनल मॉडल हा/सै स्कूल में करवा कर अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाए ।

NEERAJ GARG

PRINCIPAL

हमारे विद्यालय में जो शिक्षक और शिक्षकाऐं बच्चों को शिक्षित कर रहे है वे बेहद योग्य हैं। मेरा समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनका प्रवेश हमारे विद्यालय में करवा कर उनका भविष्य उज्जवल बनायें ।

Our Faculty

S.No. Name Designation Qualification Subject Photo
विकास भारद्वाज प्रबंधक
नीरज गर्ग प्रधानाचार्य वाणिज्य
प्रशांत यादव कला
रवि प्रकाश PTI
रवि कुमार सोनी अंग्रेजी
भुवेन्द्र कुमार गणित
धरमवीर सामाजिक विज्ञान
सर्वेश प्रभात सामाजिक विज्ञान
हरेश कौशल हिंदी
जयंती राम संस्कृत
अर्चना अंग्रेजी
श्याम सिंह अंग्रेजी

All Rights Reserved by NATIONAL MODEL HIGHER SECONDARY SCHOOL.
Designed & Maintained by JKCM Associates